ओबरा का बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का मामला।
विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शुक्रवार की कल सुबह एक बार फिर बड़ा हादसा देखने को मिला। बाला जी एसोसिएट खदान में कंप्रेसर से होल करने के दौरान शुक्रवार की भोर में अचानक पहाड़ के एक टुकड़े में हलचल हुई और भरभरा कर नीचे की तरफ गिर गया। जिस वजह से पहाड़ के टुकड़े की जद में आकर 3 लोग घायल हो गए। जिसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई है।
हालांकि खनन क्षेत्र के विश्वस्त सूत्रों की माने तो हादसे में एक मज़दूर की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हुए है। लेकिन घटना की बाबत पूछे जाने पर बाला जी एसोसिएट के कर्मचारियों द्वारा इनकार किया गया। वही मीडिया में खबर आने के बाद मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस ने स्थलीय निरिक्षण किया और पूछताछ के लिए बालाजी एसोसिएट में काम करने वाले दो कर्मचारियों को अपने साथ ले गई।
जिसके बाद हादसे का खुलासा प्रशासन की तरफ से किया गया। बताते चले कि, हादसे के बाद खनन अपनी गति से चलता रहा जैसे मानो ऐसी ये रोज की घटना हो। खनन स्वामी और मज़दूर अपने कार्य में लगे रहे।बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र अपने अवैध खनन और नियम के उलट चलने के लिए विख्यात है। सूर्यास्त के बाद भी खनन बदस्तूर चलता रहता है।
बकायदा दो शिफ्टिंग में काम किया जा रहा जब से ई टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है। खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग और खनन के तरीके के लिए बाकायदा नियम बनाये गए है। हालांकि नियमों को तोड़ कर खनन करना यहां के खनन व्यवसायियों की दस्तूर बन गई है।
ब्लास्टिंग का समय निर्धारित है और खनन करने का समय निर्धारित है। फिर भी लालच में आकर रात के समय भी खनन होता है। बड़ी-बड़ी मशीनों का धड़ल्ले से उपयोग होता रहा है। शिकायत करने के बावजूद खनन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता।