योग कार्यक्रम में करेगे प्रतिभागियों को सम्मानित
विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा। सोनभद्र योग महोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अपना दल एस आशीष पटेल का आगमन 15 अक्तूबर दिन रविवार को ओबरा में होगा। जिसकी सूचना अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने दी। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मिर्जापुर से चलकर हिंदवारी में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा । योग गुरु आचार्य अजय पाठक के तत्वाधान में कार्यक्रम ओबरा स्थित मनोरंजन केंद्र नंबर 1 में होगा। जहा पर सोनभद्र योग महोत्सव कार्यक्रम में कई जिलों से प्रतिभागी शिरकत करेंगे। इस मौके पर सांसद पकौड़ी लाल कोल क्लब नबर 1 में पहुचकर उनके आगमन के तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु, सांसद प्रतिनिधि वेद भारत,जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी,जिला महासचिव शिब्बू शेख , विकास गौड़ ,ऋषभ मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।