संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) प्रत्येक वर्ष से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी शुक्रवार शाम मुकुट पूजन और श्रीराधा कृष्ण की आरती के साथ बाजार के सब्जी मंडी दुर्गा पूजा पंडाल में रामलीला का जीवंत मंचन मथुरा बृंदावन से आए कलाकारों ने आरम्भ कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सिंगरौली सोनभद्र के प्रतिष्ठित उधोगपति एंव बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल सह अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ व अन्य अतिथियों के साथ फीता काट दीपप्रज्वलित कर मुकुट पूजन और राधाकृष्ण की आरती के साथ मंच का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र पहना बैच लगा बुके भेंट कर माल्यार्पण के साथ सभी का आत्मीय स्वागत किया। इसअवसर पर गणेश शर्मा, राजकुमार सिंह, डॉक्टर ब्रमजीत सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल, डा गिरिजाशंकर पांडेय, लल्लन सिंह, रामभजन सिंह, जसवंत सिंह, बृजकिशोर गुप्ता, सतवंत सिंह, विनोद गर्ग,जुगलकिशोर तिवारी, प्रेमचंद उर्फ मोछू गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता,रामबाबू वर्मा, मुन्नालाल, सीताराम शर्मा, रिंकू श्रीवास्तव,बग्गा सिंह,आदि सहित दुर्गापूजा रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक धनन्जय शर्मा ने अपने जोरदार अंदाज में किया।