संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- खनन निदेशक माला श्रीवास्तव व खनन संयुक्त सचिव अनिल कुमार के साथ संयुक्त टीम ने शनिवार को बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र का उच्चस्तरीय निरीक्षण किया।साथ ही क्रशर प्लांट पर जाकर भंडारण की जानकारी ली। जांच टीम के आने की सूचना पर खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की पत्थर खदानों पर पहुंचकर खनन निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव ने मानचित्र के जरिए क्षेत्रफल को देखकर वंहा मौजूद पट्टाधारक के कर्मचारियों से खनन एवं खदान से निकलने वाले पत्थरों के परिवहन कि जानकारी लिया इसके बाद क्रशर प्लांट को देखा। जांच टीम ओबरा डाला संपर्क मार्ग से होते हुए कोठा टोला से खनन क्षेत्र में जाने वाले मार्ग से होते हुए सबसे पहले बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के लंगडा मोड़ स्थित पत्थर खदान का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद संयुक्त निदेशक ने पट्टा धारकों को माइनिग प्लान एवं खनन मानक के तहत खनन कार्य कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी तरह का अवैध खनन की शिकायत न हो। खनन के समय मजदूरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बातें कही। टीम की भनक लगते ही पूरे डाला व ओबरा खनन क्षेत्र में खनन कार्य पूर्ण रूप से बंद थे इस मौके मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,खान अधिकारी राम बहादुर सिंह ओबरा उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय,सर्वेयर योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।