संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र/यूपी। सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी स्थित शाहिद स्थल के पास उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटना की शिकार हो गई। बताया जा रहा है श्रद्धालुओं से भरी बस जगन्नाथपुरी ही डाला पहुँची वैसे ही बोलरो वाहन सामने आ गई। बोलरो को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पहले से खराब होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा भीड़ी। जिसमे बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। 3 घायलों को चोपन सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां एक घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ यात्रियों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया और इलाज़ के बाद छोड़ दिया गया। हादसे में राहत की बात रही कि कोई मानवीय घटना की हानि नहीं हुई। हादसे के बाद डाला निवासियों का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला। तुरंत घायलों को बस से निकाल कर राहत कार्य चालू कराया गया। इस दौरान डाला स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी और डॉक्टर मौके पर पहुँच गए और घायलों का ईलाज करने लगे। सामाजिक संस्था भी तुरन्त एक्टिव होकर घायलों के लिए भोजन की व्यवस्था में लग गई और भोजन बनने के बाद श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया। श्रद्धालुओं को अल्ट्राटेक के बस से डाला स्थित वैष्णो मंदिर ले जाया गया। जहां कुछ देर आराम करेंगे और ट्रेवल एजेंसी की दूसरी बस आने के बाद अपने गंतव्य जाएंगे। आपको बता दे कि, सभी श्रद्धालु राय बरेली जिले से 28 सितम्बर को प्राइवेट बस से उड़ीसा के जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गए थे और वापसी में अपने घर राय बरेली जा रहे थे। चोपन थाना क्षेत्र में पहुँचते ही श्रद्धालुओं से भड़ी बस दुर्घटना की शिकार हो गई।
बस सवार तीर्थ यात्री रामविलास जोशी पुत्र सत्य प्रकाश जोशी निवासी रतापूर रायबरेली , देवीचरण पुत्र प्रभु, रोहित पुत्र कल्याण, बस कंडक्टर देव प्रकाश सभी घायल निवासी ऊंचाहार रायबरेली, मालती पत्नी शिवशंकर , शिवशंकर पुत्र स्व गोपाल और अखिलेश सभी निवासी कोरीहर गुरुबक्श गंज रायबरेली समेत कुल सात लोग घायल हो गए, बाकी आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई। हादसे के बाद डाला चौकी पुलिस के अलावा कोई भी उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचाना मुनासिब नहीं समझे।