संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बेटियों को प्रोत्सहित किया गया ।
सोनभद्र। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोनभद्र जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन यस0 आर0 इंटरमीडिएट घोरावल सोनभद्र मे किया गया जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत 143 बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में काजल कक्षा- 11 प्रथम स्थान,संध्या दुबे द्वितीय स्थान और आँचल मौर्या कक्षा10 तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं निबंध प्रतियोगिता अनन्या प्रथम स्थान, नेहा विस्वकर्मा कक्षा 10 द्वितीय स्थान और प्रियंका मौर्या कक्षा 12 तृतीय स्थान प्राप्त की जिन्हें बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बेटियों को प्रोत्सहित किया गया। तथा बेटियां अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहीं है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह द्वारा टोल फ्री नम्बर 181,1098,112, 1076, 1090, और गुड़ टच, बैड टच के बारे जानकारी दी गई जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना।
जिसमें समाज में कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें।केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर दीपिका सिंह द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न के बारे मे जानकारी दी गई महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य /kovid-19, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया जिला बाल संरक्षण इकाई ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया मौके पर दयाशंकर विश्वकर्मा, प्रीति मौर्या, पूर्णिमा मौर्या, लक्ष्मीपति राव आडवाणी अशोक सिंह एवं बालिकाएं रही उपस्थित l