संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खंड चतरा में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा मेला एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसकी अंतर्गत 17 ब्लॉक के 124 विद्यालयों पर टीएम और विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसका अवलोकन करने के लिए विद्यालय क्षेत्र के अभिभावकों के साथ-साथ स्थानी निवासियों ने भी मेला का अवलोकन किया और विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जाना। विद्यालय और संकुल स्तर पर कराए गए प्रतियोगिता और शिक्षा मेला में 8337 छात्रों द्वारा प्रतिभा किया गया। इस अवसर पर कक्षा एक से लेकर के आठ तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें विजेताओं को संकुल स्तर पर लाकर के द्वितीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई। प्रतियोगिता के विजेताओं को ब्लॉक स्तर पर जिला विशेष शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक और संयुक्त ब्लॉक विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।