संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। निपुण लक्ष्य व मिशन संपर्क की सम्प्राप्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक द्वारा ब्लॉक संसाधन केन्द्र चतरा पर संकुल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया। निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा 5 पॉइंट और 10 पॉइंट टूलकिट की उपयोगिता और प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि चतरा ब्लॉक प्रदेश के सुपर 100 समूह में नामित है जो ब्लॉक की क्षमता को प्रदर्शित करता है। आप सभी अपने विद्यालयों की योजनानुसार कार्य करें । मिशन सम्पर्क को एक अभियान के रूप में चलाते हुए उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित करें। अभिभावकों और समुदाय को विद्यालय से जोड़े ताकि छात्र विद्यालय समय मे अन्यंत्र न रहे। निपुण ऐप लक्ष्य का प्रयोग करते हुए छात्रों के अधिगमस्तर को परखें और उसे उत्तरोत्तर बेहतर करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पटेल ने आश्वासन दिया कि चतरा ब्लॉक के शिक्षक पूरे मनोयोग से संकल्प लेते हुए ब्लॉक को निपुण बनाएंगे।