विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कई लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़े निर्देश दिए। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निशुल्क भोजन, दवा एवं ड्राप बैक की सुविधा, ओपीडी एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
सीएचसी जखनिया, भदौरा एवं सैदपुर में कम ओपीडी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित एमओवाईसी को समीक्षा करने एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरा का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिया। बैठक में बरुइन एमओवाईसी के अनुपस्थित होने पर वेतन रोकने एवं रेवतीपुर, जखनिया एमओवाईसी के कार्यों मे कम प्रगति पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निशुल्क भोजन, दवा एवं ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिये। बैठक मे जिलाधिकारी ने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की।उन्होंने कहा कि जो भी शासन की योजनाएं संचालित हैं उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो, कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे। इस बैठक में अन्य अधिकारी मौजूद थे।