संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज 154 वाॅ गांधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे सहित अन्य अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कार्मिकगणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी के प्रिय भजन को रघुपति राघो राजाराम पतित पावन सीताराम गाकर उनके जीवन कृत्यों को याद किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जो व्यक्ति जिस पद पर है, अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहें, किसी असहाय व गरीब की मदद के लिए तत्पर रहें, ऐसे विचारों का निर्माण करें, जिससे देश का गौरव बढ़ें, किसी समस्या के समाधान को एक बेहतर दिशा दी जाये, जिससे अच्छे राष्ट्र का निर्माण होने में आप सभी का कदम सराहनीय रहें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपस में जो मतभेद हैं, हमें उसे समझने की जरूरत है, हम सत्य, अहिंसा का पाठ भूलते जा रहे हैं, जिसे संजोने की जरूरत है, सामने वाले की मदद करना है, ऐसे शिक्षा का अनुश्रण करना हमारा कर्तव्य है और अपने जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हुए एक दूसरे को भी जागरूक कराना हमारा परम कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे आशुतोष दूबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला और अपने विचार व्यक्त करते हुए एक दूसरे की मदद की भावना को साकार करने पर बल दिया गया। इस मौके पर अधिकारीगणण कलेक्ट्रेट के कार्मिकगण उपस्थित रहें।