संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट/सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित चित्रगुप्त पार्क में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेशनर्स एसोसियेशन शाखा पिपरी ने आपात बैठक आहूत करके अपने प्रान्तीय संरक्षक आर एन सिन्हा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि आर्पित किया एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शाक्ति प्रदान करने हेतु परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की ।इस अवसर पर संगठन के संरक्षक राजनारायण मिश्र ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया ।शाखा अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने पेंशनर्स के हित में आर एन सिन्हा के योगदान को याद करते हुए कहा कि संगठन हमेशा उनका ऋणि रहेगा ।इस मौके पर रमाशंकर पाण्डेय,रघुनाथ,डी डी सिंह,सुरेश श्रीवास्तव,तपेश्वर,जग प्रकाश,धर्मदेव सिंह ,गोपालकृष्ण गुप्ता आदि लोग उपास्थित रहे ।