संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र – चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा में स्थित अडानी एसीसी कंपनी गेट के बाहर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध जताये। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि Acc ने कंपनी द्वारा जमीन लेने के बाद योग्यता अनुसार रोजगार तथा जिसकी जितनी जमीन है उसका उचित मुआवजा भी अग्रसरित नहीं दिया गया इसलिए दुबारा नापी कार्य करवाकर कार्य करने के लिए रहवासियों ने कहा वही ग्रामीण महिलाओं ने निजी कंपनी के गेट के पास घंटों बैठे रही। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडे ने ग्रामीण को समझाया बुझाया इसके साथ ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल में मनोज मंगला प्रसाद और शिव को एसीसी अधिकारी आशुतोष कुमार एवं आलोक श्रीवास्तव से वार्ता किया गया जिसमें एसीसी अधिकारियों के द्वारा कुछ बिंदुओं पर अश्वासन मिला जिसके उपरांत विरोध प्रदर्शन वापस कर लिया गया वहीं इस दौरान पत्रकारो को कैंपस के अंदर जाने से मना कर बाहर ही रोक दिया गया जब पत्रकारों ने पुछा तो उन्होंने कहा की मांगो पर विचार करने की बात कही गई। इस मौके पर मनोज यादव,शिव प्रसाद, मंगला प्रसाद,पंकज,राज कुमार, शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।