विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभाद्र:- आज वृहस्पतिवार को अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में चल रहे जिला फुटबाल चैंपियनशिप का आज पाचवां दिन रहा। खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव बृजेश तिवारी जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच को प्रारम्भ कराया। वही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कामेश्वर सिह रहे। आज दुसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल vs अम्बेडकर कल्ब ओबरा के बीच खेला गया।फर्स्ट हाफ में अम्बेडकर क्लब के सलमान और ज्ञानी सुजीत कुमार ने एक एक गोल किया। सेकंड हाफ में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही । अम्बेडकर क्लब ने स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल को 3-0 गोल से पराजित किया। और इस प्रकार अम्बेडकर क्लब सेमी फ़ाइनल में पहुंची वही स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल की टीम चैंपियनशिप से बाहर हुई । दोनों ही टीमों ने खेल मे अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया । इस मैच में रेफरी की भूमिका अरविंद यादव( गप्पू) रहे वही लाइंस मैन की भूमिका कृष्ण पासवान एवं जी शेखर द्वारा एवं फोर्थ रेफरी की भूमिका मुकेश तिवारी ( बाबा) द्वारा निभाई गई।इस मैच का संचालन जिला फुटबॉल सोनभद्र के सचिव अहमद खान (नूर) व संघ के कोषाध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस खेल के मौके पर अजय सिंह,नीरज सिंह आदित्य सिह, सुनील गुप्ता , बृजेश सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, दिपक राम, मुजफ्फर अली व जिला फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। वही स्वामी सत्यानंद सरस्वती सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल की महिला कोच नीलम चौधरी व स्पोर्ट्स टीचर अरविंद पाल एवं विघालय के शिक्षक राकेश यादव व प्रभाकर यादव जी उपस्थित रहे।
वही इस खेल को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद रहे ।