संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
एफ0एल0सी0 प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत एस0ओ0पी0 का अक्षरशः अनुपालन किया जाये सुनिश्चित- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंक्षिम बंगाल।
सोनभद्र। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुमन्त राय पंक्षिम बंगाल राज्य ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट नोडल अधिकारी द्वारा आज ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीन का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने एफ0एल0सी0 रिजेक्ट मशीन को देखें और एफ0एल0सी0 के दौरान सही अवस्था में पायी गयी मशीनों के रख-रखाव व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने आगन्तुक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया और वी0वी0 पैट मशीन को भी देखा और उसके रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी ली और कहा कि मशीनों के रख-रखाव के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखी जाये, जिससे कि मशीनों में किसी प्रकार समस्या न होने पायें। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दल भाजपा,समाजवादी पार्टी, माक्र्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष कुमार दुबे, तहसीलदार राबर्ट्सगंज, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।