संवाददाता – विशाल गुप्ता बीजपुर।
जांच के नाम पर खुलेआम कर रहे मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़
बीजपुर । म्योरपुर सीएचसी क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बाजार के श्रीराम चौक के सामने पैथालॉजी सेंटर सहित एक और पैथोलॉजी सेंटर को एक पखवाड़े पूर्व सोनभद्र के नोडल अधिकारी डॉ गुलाब यादव की अगुआई में टीम के साथ दोनो पैथालॉजी सेंटरों को सील कर पैथालॉजी सेंटरों से संबंधित अभिलेख की जांच कराने को निर्देशित किया गया था डॉ द्वारा बताया गया कि मरीजों को गलत रिपोर्ट दिया जा रहा है जिनका अपने यहां इनके रिकॉर्ड में जांच करने पर दर्ज नही मिला। मरीजो को दिए रिपोर्ट के आधार पर अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया था और इनके पैथालॉजी संचालक सहित अभिलेख की जांच कराने को कहा गया था जो कि अभी तक इनके द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया। इस संदर्भ में डॉ गुलाब यादव ने बताया कि सील किया पैथोलॉजी सेंटर संचालन कर रहा है तो संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। और अभी तक इनके द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया है।