संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री (मत्स्य). उ. प्र. सरकार डा. संजय कुमार निषाद जी के निर्देशानुसार गठित कमेटी द्वारा सोनभद्र के निषाद पार्टी की पूर्व में जारी सूची को अप्रभावी करते हुए नई समस्त अनुसांगिक संगठनो के क्रम में अनिकेत निषाद को सोनभद्र जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्ष का माहौल बना वहीं खुशी का इजहार करते हुए नगर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई साथ ही नगर में मिठाई वितरण किया गया जहां जिलें के तमाम कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों ने नवागत जिलाध्यक्ष को शिष्टाचार भेंट करते हुए बंधाई एवं शुभकामनाएं देने का शिल शिला जारी है और शुभकामनाएं देने वाले कार्यकर्ताओं की भिड़ सुबह से उसके आवास एवं कार्यलय पर जुटी रही वहीं नवागत जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी ने जिस तरह युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास रत है उनके सपनों को पूर्ण करने हेतु हम हर कदम उनके मार्गदर्शन के अनुसार पार्टी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।