विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर। में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जमानिया विधानसभा के दरौली ग्राम सभा में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के तहत समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान भाजपा सांसद के द्वारा लोक सभा में बसपा सांसद को अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।मुख्य अतिथि बसपा जिलाउपाध्यक्ष परवेज खान ने कहाकि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी बढ़ रही है, पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। अराजकता और भ्रष्टाचार बढ़ गया है। कहाकि जमानिया विधानसभा में सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की। कार्यकर्ताओ से कहा कि तो वह बहुजन समाज पार्टी है। आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता कमर कसकर जुट जाएं। संगठन को चाक चौबंद रहने की हिदायत देते हुए कहाकि यही बौखलाहट है जो आपको अभी लोकसभा में दिखाई दिया। बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा के सांसद रमेश बिधुड़ी ने अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग किया।परवेज खा ने कहाकि हम मांग करते हैं कि भाजपा सांसद रमेश बिधुड़ी के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह के जो मानसिक दिवालियापन के लोग हैं वह ऐसी कह नहीं पाए। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा केवल धार्मिक मुद्दों को ही उठाकर लोगों के बीच चुनावी रोटियां सेकती है। बीजेपी का जो दोहरा चरित्र है उसे इस बार की जनता 2024 में पूरी तरह से साफ कर देगी।