समवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र – स्थानीय थाना अंतर्गत बिल्ली खनन क्षेत्र बंद पड़े खदान में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई। चोपन रोड स्थित बिरखा क्रेशर प्लांट के पीछे स्थित कृष्णा स्टोन प्रोडक्ट प्लांट की घटना प्रकाशन में आते ही हड़कंप मच गई। राम भरोस पुत्र स्वर्गीय हरी प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गोहड़ा थाना दुद्धी,चौकी अमवार का निवासी था पिछले कई सालों से कृष्णा स्टोन क्रेशर प्लांट पर कार्य करता था मृतक बीते सोमवार की रात करीबन 11 बजे से लापता था। मंगलवार की सुबह जब मृतक के भाई भगत नारायण को सूचना मिली तो अपने भाई की तलाश जारी कर दिया काफी खोज बिन के बाद भी भाई का कुछ अता-पता नहीं चल पाया। अपने ग्राम प्रधान कामता प्रसाद को सूचना दी सूचना मिलते ही ओबरा खनन क्षेत्र में भाई के साथ प्रधान ने खोजबीन शुरू की एक हफ्ते बीत जाने के बाद रविवार की दोपहर करीबन 3:00 बजे सूचना मिली कि बलिया स्टोन जो की कृष्णा स्टोन प्रोडक्ट से करीबन 500 मीटर दूर के बगल में किसी चीज की सड़ने की बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला बंद पड़ी खदान करीबन 100 मीटर गहरी बंद पड़ी खदान में एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश कपड़े में लपेटकर फेंका गया है जब मृतक के भाई ने खदान में उतरकर पुष्टि के लिए गया तो वहां पर भाई का चप्पल देखकर अपने होश खो बैठा और शरीर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी देखते ही भाई अपना आपा खो बैठा और वही फुट फुट के रोने लगा। कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे परिजन रिश्तेदार व साथी ने ओबरा स्थान थाना को सूचना दी सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार, डॉक्टर चारू द्विवेदी, थाना प्रभारी अविनाश सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर डी के चौधरी कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार व अन्य प्रशासन के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया तत्पश्चात पंचनामी की कार्रवाई करते हुए शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया। वहीं प्रशासन पूछताछ के लिए क्रेशर प्लांट के मालिक जय प्रकाश केशरी,मिस्त्री राजेश यादव व कार्य कर रहे मजदूरों को शक के आधार पर प्रशासन सभी लोगो को पूछताछ के लिए ओबरा थाना ले आई। वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि प्लांट पर मिस्त्री राजेश यादव के द्वारा स्टाटर रूम में मारपीट भी हुई थी।जिसके कारण बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने दी। बताया गया कि इस घटना को अलग रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।