संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज परियोजना के राजगढ़ आंगनवाड़ी केंद्र पे जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ,वाल विकास परियोजना रविन्द्र प्रकाश गिरी अधिकारी पिरामल फाउंडेशन से वीरेंद्र पाण्डेय मुख्यसेविका शुशीला सिंह के उपस्थिती में 51 गर्भवती माताओं की गोंदभराई एवमं 25 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया पोषण माह का उद्देश्य जन आदोलन के उद्देश्य पोषण के प्रति जनजागरूकता लाना है जिससे कुपोषण युक्त समाज का निर्माण किया जा सके उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समेत ,यूo पीo टीo एसo यूo से कुमकुम आंगनवाड़ी प्रतीमा सिंह, साधना विश्वकर्मा, उर्मिला सिंह, उषा देवी, संगीता, सुनीता, शिक्षक ममता, अनामिका, किश्वर फातमा,आशा सफाई कर्मचारि, स्वास्थ्य विभाग से सीo एचo ओo विनोद आदि का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।