संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सयुंक्त छात्र संघ ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपकर छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर वार्ता किया गया वार्ता के दौरान छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि विगत वर्षो से रुके छात्र संघ पर जैसे ग्रहण लग गया हो और यह ग्रहण महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ही लगाया जा रहा है छात्र संघ के गैर उपस्थिति में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के हक का दोहन कई प्रकार से किया जा रहा है चाहे वह खेल के संबंध में हो रिजल्ट से जुड़ी समस्या हो विवा छूट जाने के नाम पर लूट हो विज्ञान संकाय के प्रैक्टिकल ना होना साथ ही कई समस्याएं छात्र संघ की गैर उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को झेलनी पड़ती है वही सत्येंद्र यादव ने बताया कि 15 दिनों के अंदर छात्र संघ चुनाव को लेकर यदि कोई कार्यवाही होती है तो ठीक है नहीं तो 11 अक्टूबर से संयुक्त छात्र मंच आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगा इस दौरान छात्र नेता आदर्श गुप्ता आनंद कुमार वैभव पांडे सत्येंद्र यादव, मुकेश यादव , शुभम पटेल,आशु यादव,विनय अग्रहरि मजूद रहे