विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर जिले के देवकली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहपुर के ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह के सौजन्य से नंदगंज बाजार चोचकपुर मोड , शादियाबाद मोड , स्टेशन चौराहा के पास कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने तथा अपराध पर प्रभावी रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत बरहपुर नंदगंज मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के आह्वान पर जनपद पुलिस ने यह पहल की है। प्रधान श्री सिंह से कहा गया है कि वे गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। ऐसा करने से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी और अराजकतत्वों में भय का माहौल बनेगा। अपराध की घटना होने पर पुलिस को इससे मदद भी मिलेगी। सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले प्रधान जी को पुलिस विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।इस कार्य से ग्राम पंचायत के लोग प्रधान की प्रशंसा कर रहे है।इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि प्रतीक कुमार सिंह ने दी है।