संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। उड़ीसा के सम्बलपुर से जम्मूतवी को जा रही ट्रेन जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच संख्या 09 में झारखंड राज्य के लातेहार में चढे हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने यात्रियों के साथ जमकर लूटपाट की। बदमाशों के हमले से कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए है । इतना ही नहीं दहशत फैलाने जे लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18309 शनिवार को 11बजे उड़ीसा राज्य के सम्बलपुर स्टेशन से जम्मूतवी के लिए रवाना हुई थी। रात 10:30बजे ट्रेन झारखंड राज्य के लातेहार स्टेशन पहुंच गई थी। लातेहार स्टेशन से ट्रेन जैसे ही चली कोच संख्या एस 09 में आठ से दस की संख्या में हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश चढ़ गए और यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दिया। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें मारापीटा व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की । बदमाशों ने असलहे के बल पर महिलाओं द्वारा पहने गये सोने के आभूषण व नगदी लुट लिए । लगभग आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बरवाडीह स्टेशन आने के पहले ही चलती ट्रेन से उतर गए ।रविवार की सुबह सात बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही सोनभद्र के चोपन स्टेशन पहुंची। यहां पर आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने यात्रियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई व उनके नाश्ते व आवश्यक सामग्री की व्यवस्था किया। यात्रियों ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी पुलिस से शेयर किया।