संवाददाता – विशाल गुप्ता बीजपुर।
बेबश परिजन अपने सामने मकान को बुलडोजर से गिराते टकटकी लगाए निहारते रहे
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम पंचायत के टोला अधौरा में शुक्रवार दोपहर उपजिलाधिकारी दुद्धि के आदेश पर पहुँचे नायाब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान लेखपाल राजकुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा एनटीपीसी मानव संसाधन उपमहाप्रबंधक एसके उपाध्याय के अलावा एनटीपीसी के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों सीआईएसएफ जवानों निजी सुरक्षा गार्डों सहित भारी संख्या में पहुँची फोर्स ने सिरसोती गाँव के विस्थापित रामकेश्वर जायसवाल का एनटीपीसी के जमीन में अबैध रूप से बनाएं गए मकान पर बुलडोजर चला कर जमीदोंज कर दिया।भारी संख्या में मौके पर पहुँची वर्दीधारी फोर्स के सामने बेबस पीड़ित परिजन अपने ही सामने बनाएं अपने आशियाने को बुलडोजर से ध्वस्त होते देख मूक दर्शक बन टकटकी लगाए रहे। वर्तमान में घर मकान विहीन रामकेश्वर जायसवाल ने बताया कि हमारी जमीन परियोजना में चली गयी है जिसके एवज में मुआवजा के साथ एनटीपीसी के पावर प्लांट में रोजगार देना था लेकिन 35 वर्षो बाद अभी तक हम को मुआवजा आदि पूरा न देकर आधा अधूरा दिया गया है। शुक्रवार दोपहर एनटीपीसी प्रबंधन अपने मय फोर्स के साथ अधौरा टोले में पहुँच कर बनाएं गए अबैध मकान को जमीदोंज करा दिया है। नायाब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान ने बताया कि उक्त जमीन एनटीपीसी की है जिस पर रामकेश्वर जायसवाल ने अवैध रूप से कब्जा किया था उसको खाली करने के लिए उपजिलाधिकारी दुद्धि सुरेश कुमार राय के आदेश पर यह कार्रवाई कराई गई है।