संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र – नगर पंचायत- डाला बाजार के वार्ड नंबर 4 में निर्माण हो रहे कवर्ड नाली इन दिनों मानक के बिपरीत कार्य की चर्चा विषय बना हुआ है। वही नगर पंचायत द्वारा अनेको योजनाएं चलाकर नगर के हर वार्ड में विकास का कार्य करवाया जा रहा है जहां ठेकेदार एवं संबंधित लोगों की बल्ले बल्ले है वहीं कुछ ऐसे भी जगह जहां पर नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासदों के बीच तनातनी बना हुआ है जिसके वजह से ठेकेदार मनमानी तरीके से कार्य करते हुए घटिया सामग्री एवं मानक के विपरीत कार्य करने में कोई परहेज नहीं कर रहे है अब बात करते हैं कि डाला चढ़ाई पेट्रोल टंकी से नाला तक बन रहे कबर्ड नाली का निर्माण आवश्यकता से अधिक गहरा होने के कारण नगरवासियों और सभसदों ने शिकायत की गई थी वहीं शिकायत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी एवं अरविंद कुमार सिंह जेई ने मौके की जांच करते हुए ठेकेदार द्वारा कबर्ड नाली निर्माण कार्य में अनियमितता पाया गया जहां पर नगर अध्यक्षा जनहित को देखते हुए नियमानुसार एवं मानक के अनुरूप किया जाएं नहीं तो मनमानी तरीके से कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दी गई