संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
रक्तदान कर एक दूसरे को दें जीवन दान।
सोनभद्र। सिल्थम निवासी आदिवासी बबीता धागर 20 सितंबर 2023 को जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती हुई जहां महिला डॉक्टर दीप्ति सिंह ने उसे देखते ही महिला के परिजनों को अवगत कराया की उनकी हालत बहुत गंभीर है यदि इन्हें तुरंत चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था नहीं की गई तो इनकी डिलीवरी करना संभव नहीं हो पाएगा, महिला डॉक्टर दीप्ति सिंह ने कहा कि अभी आप लोगों के पास समय है डिलीवरी डेट के पहले कहीं से भी आप लोग तत्काल में दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था तुरंत करिए बाकी एक दो यूनिट डिलीवरी के समय आवश्यकता पड़ने पर आप लोगों को करनी पड़ेगी, यह सुनते ही पीड़ित के परिजन सदमे में आ गए, क्योंकि पीड़ित के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से 2 जून की रोटी की व्यवस्था परिवार वाले करते हैं ऐसे में दो-चार यूनिट ब्लड की व्यवस्था करना उनके लिए एकदम असंभव कार्य था, इसबीच पीड़ित के सहयोगियों ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार तारा शुक्ला से संपर्क बनाए तो तुरंत तारा शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभय सिंह पटेल एवं पार्टी के प्रति समर्पित युवा, कर्मठ, जुझारू, जोशीला सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री उत्कर्ष पांडे से संपर्क साधा, इन दोनों युवा समाजसेवियों के द्वारा बिना कुछ कहे स्वयं उनके द्वारा एक-एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गई धन्य है ऐसे नौजवान युवा साथी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जो समाज हित के लिए समाज में रहने वाले हर एक वर्ग के सुख दुख में शामिल है!