विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में जिला अस्पताल के इर्द गिर्द चोरों की भरमार हो गई है। शातिर चोर सुरक्षा गार्ड को भी निशाना बनाने लगे हैं। बाइक की लाइव चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चोर बाइक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।सोमवार की शाम को जिला अस्पताल के बगल में अर्ध निर्मित ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य कर रहे करंडा ब्लॉक के मानपुर निवासी अजय सिंह की मोटरसाइकिल चोर उड़ा ले गए। वह मोटरसाइकिल को खड़ा करके ट्रामा सेंटर में गए थे। शाम को छुट्टी के वक्त जब वह घर जाने के लिए बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब है। इस पर वह भाग कर सर्वर रूम में गए, जहां पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पाया कि जब वह गाड़ी खड़ी करके अंदर आए तभी उनके ठीक पीछे एक युवक आया और मोटरसाइकिल को लेकर फुर्र हो गया।इस संबंध में अजय सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना की जानकारी प्रशासन को दी है। सीसीटीवी कैमरे से लैस और सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी के बाद भी चोरी की घटना जिला प्रशासन पर उंगली खड़ी कर रही है।गाजीपुर में चोर सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।