संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में थाना रा0गंज पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से दिनांक 19.09.2023 को मुखबिरी सूचना के आधार पर नौगढ़ मधुपुर रोड पर स्थित बैरियर से एक अदद वाहन टाटा एसीई वाहन नं0- यूपी 65 एलटी 9582 में 02 राशि भैंस, 01 राशि पड़िया व 02 राशि पड़वा (कुल 05 राशि पशु) को बेरहमी से बांध कर क्रुरतापूर्वक ले जाते हुए दो अन्तर्जनपदीय पशु तस्करों 1.धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 प्यारे लाल प्रजापति निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष, 2.अन्नू अहमद पुत्र इदरिस निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तरा किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 543/23 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी/बरामदगी की विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व0 प्यारे लाल प्रजापति निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. अन्नू अहमद पुत्र इदरिस निवासी छोटा मिर्जापुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र ।
2. हे0का0 राम सिंह चौकी सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र ।
3. का0 सुरेश कुमार चौकी सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।