संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा। नक्सली संगठन पीपुल्स वार के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।ओबरा थाना परिसर में सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा दोनो नक्सलियों के विरुद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी के संबंध में आदेश जारी किया गया था जिसके क्रम में नक्सली छोटेलाल चमार उम्र 46 वर्ष पुत्र जमुना निवासी ग्राम बांकी थाना मांची को मांची से गिरफ्तार किया गया है जबकि नक्सली आदित्य चमार उम्र 35 वर्ष पुत्र डेमन निवासी तिलोखर थाना चिउतिया जिला रोहतास को बिहार से गिरफ्तार किया गया है जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या सहित तमाम संगीन अपराध के आरोप में मुकदमे दर्ज है।साथ ही बताया कि उक्त दोनों नक्सली पीपुल्स वार संगठन के सक्रिय सदस्य है जिसका मुखिया कामेश्वर बैठा है।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान, चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन उप निरीक्षक उदयभान राव, चौकी प्रभारी पोखरिया थाना कोन उपनिरीक्षक श्रीकांत राय, हेड कांस्टेबल त्रिभुवन प्रसाद, कांस्टेबल पन्नालाल यादव, अशोक कुमार, सतीश कुमार शामिल रहे।