संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर तक मौजूद सभी लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव: कार्यक्रम की शुरुवात की है। आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति, हर परिवार स्वस्थ रहेगा तभी स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। यही आयुष्मान भवः कार्यक्रम का भी लक्ष्य है। केंद्र एवं राज्य सरकार की सहभागिता इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में मददगार होगी तथा प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जो पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा कवरेज प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत 17 सितंबर, 2023 क अभियान शुरू किया जा रहा है, जिससे पीएम- जेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जाएंगे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लाभार्थी न छूटे। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित आयुष्मान भव अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। आयुष्मान भव: अभियान से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा। पखवाड़े में आयुष्मान भारत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया जाएगा। अपर सीएमओ डॉ० राधे गोविन्द यादव ने बताया कि आयुष्मान आपके वार 3.0 में उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे, जिनके सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम हैं। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा| आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है। इसका लाभ सभी को मिले इसके लिए उनकी मदद के लिए सभी चिकित्सा केंद्रों में डॉक्टर व कर्मचारी भी शामिल है। आयुष्मान कार्ड अब लोगों के घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। चिकित्सा कर्मचारी लोगों के घर जाएंगे और फिर लाभार्थी के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद वह कार्ड लाभार्थी को सौंपा जाएगा। लाभार्थियों को अब कार्ड के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। एप के माध्यम से उन्हें बताया जाएगा कि आप कैसे कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ० सुभाष, राजन जायसवाल, राजेश अग्रहरी, विकाश चौबे, घनश्याम चौधरी, धर्मेंद्र जायसवाल, बीपीएम पवन सोनकर, विनीत सिंह, मनीष तिवारी, सुदामा, विकास सिंह बिट्टू, गुड्डू गौड़, आदि लोग उपस्थित रहे।