संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट/सोनभद्र। कहते हैं की ईश्वर के दर्शन किसी भी रुप में हो सकते हैं बस उन्हें देखने और महसूस करने की अवाश्यकता होती हैं ।कुछ इसी तरह हुआ रेणुकूट निवासी प्रवीण कुमार के साथ जो लखनऊ की मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था परंतु रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र रेणुकूट के मूल निवासी और लखनऊ में एलएलबी कर रहे पंकज कुमार पुत्र राम जन्म प्रसाद, और अरमान यादव,
वॉलिंटियर आईं• आर• ओ, पुत्र बजरंगबली यादव, मौके पर मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर प्रवीण कुमार जी को 25 यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई साथ ही स्वयं भी रक्तदान किया एवं खुद आर्थिक सहयोग करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी जिसमें काफी पैसा आया था जो उन तक पहुंचाई गई जिससे की प्रवीण कुमार सिंह जी का सकुशल इलाज हो सका और स्वस्थ होकर वो अपने घर रेणुकूट लौट आये इस कार्य में अरमान यादव, पंकज कुमार, अमृत यादव,विष्णु दत्त मिश्र, विवेक राय,अजीत यादव, कुमार , विकाश सिंह, आकाश राजपूत, प्रभात सिंह,अजीत यादव का भी प्रमुख योगदान रहा ।