संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
ग्राम गनवां में चैपाल लगाकर मंत्री जी ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश।
ग्राम नगवां व आस-पास गांव के ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जाये लाभान्वित- मंत्री।
सोनभद्र। राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 संजीव कुमार गौंड़ ने आज राबर्ट्सगंज तहसील के ग्राम पंचायत नगवां में में ग्रामीणों के बीच पहुंचे, मंत्री जी ने नगवां गांव में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किये, इस दौरान मंत्री जी ने उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा किमुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता के दृष्टिगत आज ग्राम नगवां के 44 पात्र लाभार्थियों को पट्टे का वितरण किया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संसोधन नियम-2012) के अन्तर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुये उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें पट्टे का अधिकार प्रदान किया गया है। इन ग्रामीणों द्वारा जिस भूमि की कई वर्षों से जोताई- बुवाई कर रहे थे, लेकिन उस पर उनका लिखा-पढ़ी में कोई अधिकार नहीं था, जिससे कि उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता था, अब ग्रामीण जनों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें भूमि का अधिकार प्रमाण- पत्र का वितरण आज किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणजनों के हित के लिए चलायी जा रही है, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणजनों ने नगवां में उच्च प्राथमिक/इण्टर मीडिएट कालेज खोलने व खराब रास्ते को बनवाने की मांग मंत्री से की गयी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगवां गांव में आवास, पेंशन सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया, जिससे कि इस क्षेत्र का और बेहतर ढंग से विकास हो सके। इस दौरान विधायक सदर भूपेश चैबे, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, देवनारायण खरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, खण्ड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण,ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।