सोनांचल बार एसोसिएशन।
सोनभद्र। सोनांचल बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपूरचंद पांडे की अध्यक्षा व महामंत्री दिनेश दुबे के संचालन में संपन्न हुई सोनांचल बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए तहसीलदार ओबरा का घेराव किया तथा तहसील ओबरा के स्थाई भवन निर्माण के संबंध में वार्ता किया वार्ता के क्रम में ओबरा तहसील के स्थाई भवन निर्माण हेतु सरकारी गजट के अनुसार भूमि का चयन करने की मांग रखी गई अन्यथा की स्थिति में बार एसोसिएशन व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा सोनांचल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री दिनेश दुबे के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि विगत वर्ष लगातार 59 दिन तक आंदोलन चलने के बाद अपर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि ओबरा तहसील के स्थाई भवन का निर्माण सरकारी बजट के अनुसार किया जाएगा परंतु लगभग 1 वर्ष बीतने को है अभी तक स्थाई भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन नहीं किया गया जिससे सोनांचल बार एसोसिएशन के साथ-साथ ओबरा के व्यापारियों में भी भारी आक्रोश है ऐसे में जल्द से जल्द स्थाई भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन बिल्ली मारकुंडी में किए जाने की मांग पुरजोर तरीके से रखी गई इस अवसर पर अनिल मिश्रा ,उमेश चंद्र शुक्ला , हरेंद्र सिंह, मुकेश तिवारी, रमेश चंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, यशवंत चौधरी, नंदलाल पाठक, दिनेश पांडे, गजेंद्र यादव, कमलेश यादव, अनिल भारती, वीरेंद्र पांडे ,अनुज त्रिपाठी, ब्रह्म कुमार, आनंद श्रीवास्तव, बृजेश पांडे ,सुशील पांडे , राजेश गौतम,आदि अधिवक्ता मौजूद रहे