सोनभद्र। के चोपन ब्लॉक में नवागत बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिमोहन जी द्वारा पोषण माह के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु आंगनवाड़ी बहनो की क्षमता वर्धन के लिए बैठक किया साथ ही पोषण रैली का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना हरिमोहन जी पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पाण्डेय यूनिसेफ से रोहित द्वारा सभी आंगनबाड़ी बहनों को पुरे माह भर पोषण माह के अंतर्गत सभी लाभार्थी गर्भवती, किशोरी, धात्री एवं 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर कुपोषण दूर करने हेतु सही खान पान देखभाल सहित टीकाकरण के लिए जागरूक करना है एवं ग्राम सभा स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता का आयोजन करने हेतु प्रोत्साहित किया उक्त कार्यक्रम मे UPTSU से सुजीत ब्लॉक कोर्डिनेटर हरिओम, मुख्य सेविका विनीता देवी ,शिला देवी समेत सभी आंगनवाड़ी उपस्थित थीं ।
Pooja Khedkar: IAS बनने के बाद तबाह हो गया करियर, अब जेल तक जाने की आ गई नौबत!
IAS Pooja Khedkar News: पूजा खेडकर पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे आईएएस बनने के आरोप लगे. यूपीएससी ने उन पर...