संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे बुधवार की देर रात पैदल आ रहे एक आज्ञात व्यक्ति की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गुरमा चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे शिनाख्त कराने मे जुट गए कितु गुरूवार की सायं तक मृत युवक की शिनाख्त नही हो पायी। पुलिस ने शव को अभी पोस्टमार्टम हाउस मे शिनाख्त कराने के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। गुरमा चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह का कहना है की मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 42 बर्ष के करीब है शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिये पोस्टमार्टम हाउस मे रखा है जो भी व्यक्ति मृत युवक को जनता एव पहचानता है वह तत्काल मुझे अथवा प्रभारी निरीक्षक चोपन को सूचना दे सकता है।