जन समस्याओं की अनदेखी ना करे अधिकारी, होगी समीक्षा
समाज कल्याण राज्य मंत्री के चौपाल में छाया रहा पेय जल और वनाधिकार का मुद्दा
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/विंध्यज्योति संवाद।स्थानीय ब्लॉक के सुदूर और आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत पाटी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री ने जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाए।उन्होंने चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने आदिवासियो की उपेक्षा और शोषण किया जिससे आज तक समस्याएं बनी हुई है।केंद्र और राज्य सरकार गरीबों की समस्याओं को सुलझाने और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रही है। कहा की वनाधिकार के पट्टे के फाइल का निस्तारण किया जाए।उन्होंने उप प्रभागीय वनाधिकारी को ऊषा देवी को निर्देशित किया की पट्टे वितरण का रिपोर्ट बताया जाए। ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने कहा की बिजली पानी और विधवा वृद्धा पेंशन सभी लाभार्थियों को मिले जिनकी समस्या आ रही है उसे सुलझाने और समस्या का हल यथा शीघ्र करे। उन्होंने खराब हैंड पंप जल्द मरम्मत कराने को सेकेट्री को निर्देशित किया।कुलडोमरी के प्रधान भोला वैसवार ने कहा की गांव में पेय जल आपूर्ति ग्राम पंचायत को सुपुर्द करना गलत है उसके संचालन के लिए पंचायत में धन नही है। और आपूर्ति ठप होता जा रहा है जिससे दस हजार लोग प्रभावित हो रहे है।चौपाल में बिजली ,पानी,वनाधिकार और पेंशन का मुद्दा छाया रहा।खास कर के बिजली आपूर्ति नियमित ना होने को लेकर ग्रामीण अधिकारियों से उलझते नजर आए। खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार ने आश्वासन दिया कि चौपाल में जो भी समस्या आई है उसका हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा।बताया की 4160 की आबादी वाले इस गांव में 15 मजरे है जिसमे 95 हैंड पंप है।मौके पर राष्ट्रीय वनवासी के निदेशक जगदीश वैसवार, राम केवल यादव,अनिल सिंह,काशी ठाकुर,अभिषेक चौबे, सतेस राय, ईश्वर प्रसाद,प्रदीप,रामसुधरे, सुरेंद्र, अनिल मौर्या, रेंजर राघवेंद्र, श्याम लाल, आदि लोग मैजूद रहे।
फोटो
इनसेट
वायोवृद्ध बीजेपी नेता का मंत्री ने पूछा हाल चाल
लिलासी/म्योरपुर।स्थानीय ब्लॉक के मकरा स्थित कुंवारी निवासी बीमार वयोवृद्ध बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के अभिन्न मित्र राम केवल यादव का हाल चाल जानने गुरुवार को राज्य मंत्री संजीव गोंड उनके घर पहुंचे और आश्वासन दिया कि वे पी जी आई में इलाज कराएंगे। उन्होंने आशीर्वाद लेने के साथ कुशल क्षेम पूछा।