जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य जल आपूर्ति से सम्बन्धित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये – मंत्री संजीव गौड़।
सोनभद्र। जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास की शासी परिषद /प्रबन्ध समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गौड़, राज्य सभा सांसद राम सकल, विधान परिषद सदस्य विनित सिंह, विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल डा0 अनिल कुमार मौर्य, विधायक दुद्धी राम दूलार गौड़, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र (वि0/रा0), मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगणों के उपस्थिति में बैठक की गयी, बैठक के दौरान जनपद में स्वास्थ्य शिक्षा सड़को की मरम्मत आगनबाड़ी केन्द्रों में बाल स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्लास्टिक टेबल, चेयर, आलमारी, इलेक्ट्रीक वाटर फिल्टर, सोलर पैनल सिस्टम आदि के आगनबाड़ी केन्द्रों में वितरण, वायु प्रदुषण पर नियंत्रण हेतु ट्रक माउन्टेड रोड स्वीपर मशीन के क्रय एंव फ्लोराइड एंव आयर प्रभावित ग्रामों में रिमुवल किट के वितरण राजकीय महिला विद्यालय सोनभद्र में मूल भूत सुविधाओं के निर्माण पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही में आवश्यक निर्माण कराये जाने जनपद सोनभद्र में सैम एंव मैम बच्चों को सुपोषण हेतु ड्रेगन फु्रंट की खेती के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत डेहरी कला में स्टेडियम व ओपेन जिम निर्माण सहित अन्य कार्यो पर चर्चा की गयी जिस पर सदस्यगणों ने सहमति व्यक्त की। बैठक के दौरान सदस्यगणों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की जनपद के जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से शिक्षा स्वास्थ्य व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर जनपद में विशेष कार्य किया जाये इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने उपस्थित अधिकारिगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि के माध्यम से प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद सोनभद्र का चैमुखी विकास किया जाये जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि के माध्यम से जनपद में शिक्षा स्वास्थ्य व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के सम्बन्ध में विशेष कार्य किये जाये जिससे की जनपद शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की ओर अग्रसर हो और लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जानेे हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाये उन्होने कहा कि जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से माध्यम से जो भी कार्य प्रस्तावित होते है उन कार्यो के टेण्डर आदि की प्रक्रिया ससमय पूर्ण कर ली जाये जिससे की निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो सके। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधगणों के प्रति अपना अभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक के दौरान जनप्रतिनिधिगणों द्वारा जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है उसका अनुपालन सभी अधिकारीगण ससमय सुनिश्चित करेगें और शासन कीे मंशा के अनुरूप कार्यो को ससमय पूर्ण कराया जाये। बैठक के दौरान जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास निधि से कराये जा रहे कार्यो को विभिन्न बिन्दुओ कीे विस्तार पूर्वक जानकारी ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार ने दी। बैठक के दौरान सम्बन्धित निर्माण एजेन्सीयों के व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।