संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
रेणुकूट ( सोनभद्र ) – अमर शहीद लाला जगत नारायण जी (संस्थापक पंजाब केसरी समूह) की 42 वी पुण्य स्मृति में पुण्य तिथि के अवसर पर सोनभद्र के रेणुकूट पुलिस चौकी पर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के कुशल चिकित्सको की देख रेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने अपना रक्तदान करके किया, जिसमें समाज के समाजसेवी ,पत्रकार, भाजपा के नेताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया मानव हित में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान करने से दूसरे व्यक्ति की जिंदगी को बचाया जा सकता है वही ब्लड बैंक के मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज सहित जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया, आज पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की 42 वी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया रक्तदान करते समय मुख्य अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी समेत रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह व पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह रेणुकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय भार्गव समेत आयोजनकर्ता पंजाब केसरी के ब्यूरो विष्णु गुप्ता ,पूर्वांचल पत्रकार एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद अग्रवाल जिलाध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी कलकत्ता बैटरी के प्रोपराइटर दीपेश जायसवाल हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव मुंशी पुलिस चौकी रेनुकूट भी अपना रक्त दान किया । रक्तदान करने में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे भाजपा नेता गीता सिंह,स्वाति अग्रवाल ने भी अपना रक्त दान किया साथ ही साथ रक्तदान करने आए लोगों ने कहा की रक्त दान करना जरूरी है हम अपना रक्त देंगे दूसरों की जान बचा सकते हैं वहीं इस मौके पर प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे जिनको ब्लड डोनेशन के लिए समाज मे जागरूकता फैलाने व गरीब असहाय लोगो को ब्लड ततपरता से उपलब्ध कराने के क्षेत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है उनके सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया जा सका है।