संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परास पानी वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर सवारी बस ने युवक को धक्का मार घटनास्थल से भाग निकला, जहां रहवासियों ने पीछा कर बस को पकड़ लिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 1:00 बजे के करीब रेणुकूट की तरफ से आ रही सवारी बस ने परास पानी वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग डिवाइडर कटिंग के पास पैदल जा रहें गंगा पुत्र राम लखन निवासी पारस पानी कोटा को पीछे से धक्का मारते हुए भागने लगा वही बस को भागते हुए देख रहवासियों एवं राहगीरों ने पीछा करते हुए बस को डाला में धर-दबोचा और सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुटी वहीं समाचार लिखे जाने तक घायल के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घायल की इलाज के दौरान मौत गई है।