विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के गाजीपुर सिटी स्टेशन को वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वाराणसी सिटी – छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर सिटी स्टेशन पर स्टेशन सुंदरीकरण एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण मानकों के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 22.88 करोड़ की लागत से गाजीपुर सिटी स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाने के विभिन्न कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गाजीपुर सिटी स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े रिले रूम, आईपीएस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग, चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, अग्निशामक उपकरणों एवं विभिन्न रख-रखाव रजिस्टर का निरीक्षण किया। नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक सहित स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।