विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 58वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव में मनाया गया।10 सितम्बर को परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 58वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव धामूपुर, जखनियां के शहीद पार्क में मनाया गया। सेना की तरफ से ब्रिगेडियर राजीव नाडयाल ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित किया।परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य अतिथि हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, जखनिया विधायक वेदी राम, समाजसेवी अनिकेत चौहान आदि शामिल रहे।मोहसिन रजा ने बताया कि ऐसे लोग देश की धरोहर होते हैं। उनके लिए जो कुछ भी किया जाए वह कम होगा, देश के सच्चे सपूतों में इनकी गिनती होती है। मैं उस धरती को सेल्यूट करने आया हूं, जिस धरती के सपूत ने देश के लिए इतनी बड़ी शहादत दी और देश का गौरव बढ़ाया। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को सैन्य सेवा में जाने के लिए एक योजना चलाई गई है, उस योजना को लेकर बताया गया है कि अब तक सवा लाख से डेढ़ लाख लोगों ने अप्लाई किया है।
परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 58वां शहादत दिवस उनके पैतृक गांव में मनाया गया। दुश्मनों के कई टैंकों के उड़े थे परखच्चे सझऐ युवा नौकरी करने नहीं बल्कि देशभक्ति की भावना से आ रहे हैं। गाजीपुर के धामूपुर गांव के वीर अब्दुल हमीद ने वर्ष 1965 के भारत पाक युद्ध मे अपनी वीरता और साहस का प्रदर्शन करते हुये दुश्मनों की सेना के कई टैंको के परखच्चे उड़ा दिए थे। इसी दौरान शहीद होने वाले अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया।