संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेनुकूट सोनभद्र। रासपहारी गांव के कोटर डूबा प्राथमिक विद्यालय में परोपकार सेवा समर्पण समिति के द्वारा आर्थिक रूप से कामजोर परिवार की महिलाओं को नए वस्त्र और स्कूल जाने वाले बच्चे को टी-शर्ट और पेंट के साथ-साथ कॉपी, कटर, पेंसिल, रबर आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश राय एसडीएम दुद्धी थे । उनके आने से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। उन्होंने अपना बहुमूल्य समय आज बच्चों के साथ बिताये और परोपकार सेवा समर्पण समिति को कृतज्ञ कर दिया। समिति उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करती है और हृदय से धन्यवाद देती है। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी थे। समिति उनके बहुमूल्य सहयोग की सराहना करती हैं। उक्त मौके पर रेनुकूट की जनता का अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ, उसकी भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। इस मौक पर संतोष सिंह, विवेकानन्द प्रभाकर खंडूरी, देवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, अनमोल पाठक अनिल सिंह, विकी, नवीन सिंह, आर.एन.यादव, अजय राय राजेश विश्वकर्मा, पुरूषोतम द्विवेदी, संजय द्विवेदी, आलोक मेहता, पुनीत भटनागर, परदयूमन सिंह, प्रदीप, अजय राय , राजकुमार, योगेंद्र यादव, शंभू नाथ, लालमोहन, आदित्य कुमार, अनिल यादव,संतोष कुमार सिंह, आशीष पांडे कमलेश कुमार चावला, महेंद्र नाथ लालजी यादव ने बढ- चढ कर हिसा लिया। सोनू और पुरूषोतम ने मंच का संचालन किया। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर सभी नन्हे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को स्वच्छ, स्वादिष्ट और ताजी भोजन खिलायी गई । ये कार्य प्रातः 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे समाप्त हो गया। इस आयोजन में लगभग 400 व्यक्तियों को भोजन कराया गया। कोटर डूबा प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती बिन्दु और ग्राम प्रधान ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों के चेहरे कि चमक देखने लायक थी और महिलाओं ने भी अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। इस तरह के आत्मीयता से भरे पल पाने के लिए ही एक व्यक्ति अपने जीवन में लगतार कोशिश करता रहता है। जो मजा दूसरो को खुश देखकर होता है वह मजा किसी अन्य चीज में नहीं मिलता है। जो आज हम लोगों ने महसुस किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकुमार यादव ने किया और कार्यक्रम का संयोजन श्रीकांत यादव जी ने किया।