संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा स्पेशल टीम सोनभद्र व चोपन/हाथीनाला पुलिस के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी/गोवध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09.09.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 45/2023 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित गौतस्कर एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन से झारखण्ड जा रहे है उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा समय करीब 22.50 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित चोरपनिया के जंगल में गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ,पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं गिरफ्तारी के प्रयास हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिससे अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए तथा मौके से घायल बदमाशों व वाहन चालक मिथुन कुमार को पुलिस
द्वारा हिरासत में लिया गया घायल गौतस्करों को चिकित्सा
लय हेतु पुलिस टीम के साथ सीएचसी चोपन भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियोग का विवरणः-
- मु0अ0सं0-198/2023 धारा-307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त यूनुस अंसारी का पूर्व अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 – 69/2003 धारा- 302,201 भादवि थाना मेराल जिला गढवा झारखण्ड
2.मु0अ0सं0- 113/2014 धारा- 302/201/34 भादवि थाना मेराल जिला गढवा झारखण्ड
3.मु0अ0सं0- 312/2019 धारा- 376 भादवि थाना मेराल जिला गढवा झारखण्ड
4.मु0अ0सं0- 45/2023 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र ।
5.मु0अ0सं0-198/2023 धारा-307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त शरीफ अंसारी का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 – 145/2012धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र
2.मु0अ0सं0- 45/2023 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र । - मु0अ0सं0-198/2023 धारा-307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त मिथुन कुमार का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0अ45/2023 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र । - मु0अ0सं0-198/2023 धारा-307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1.युनुस अंसारी पुत्र स्व0 नासिर शेख निवासी ग्राम लोवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखण्ढ) उम्र लगभग 35 वर्ष ।
- शरीफ अंसारी पुत्र स्व0 अकलू शेख निवासी ग्राम लोवादाग, थाना मेराल, जनपद गढ़वा (झारखण्ड) उम्र लगभग 45 वर्ष
- मिथुन कुमार पुत्र स्व0 रविशंकर राम निवासी मेराल, थाना मेराल, जनपद गढवा (झारखण्ड) उम्र लगभग 28 वर्ष ।
पुलिस मुठभेड़ /गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक –09.09.2023, समय 22.50 बजे रात्रि, स्थान- वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर जवारीडाड़ व पाल ढाबा के बीच में चोरपनिया के जंगल में ।
बरामदगी का विवरण –
- 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर
- 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
- 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
- 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर
- 03 अदद मोबाइल
- 01 अदद बोलेरो वाहन संख्या- JH 14 D 6893
- नगद 5120/- रूपया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
- प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
- निरीक्षक ओमनरायण सिंह, स्पेशल टीम, जनपद सोनभद्र ।
- थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 मो0 अरशद खाँ, स्पेशल टीम, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 रामवचन सिंह यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 त्रिभुवन राय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र
- उ0नि0 रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र
- हे0का0 सर्वेश, का0 विजय स्पेशल टीम, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 तेरसू यादव थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र
- हे0का0हवलदार यादव, हे0का0 शहंशाह आजम, का0 चालक राजेश यादव, का0 तेजबहादुर थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।