संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
ब्रेकिंग –
सोनभद्र :
: पशु तस्करों व पुलिस के बीच फिर हुई मुठभेड़
: मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्करों को लगी गोली
: संबंधित मामले में पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
: एक सप्ताह पूर्व भी हो चुकी है इसी प्रकार से पुलिस व पशु तस्करों के बीच गोलीबारी
: घटना की जानकारी होते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे
: सोनभद्र के थाना चोपन व हाथीनाला पुलिस द्वारा की गई संयुक्त रूप से कार्यवाई
: पशु तस्करों के वाहन के साथ तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद
: आज भोर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पशु तस्करों को पकड़ने का बिछाया था जाल
: चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया जंगल में हुई वारदात
: हाल के दिनों में कई पशु तस्करों की हो चुकी है गिरफ्तारी
: एक पशु तस्कर ने पुलिस कर्मी को भी गाड़ी से रौंद कर कर उतार दिया था मौत के घाट
: मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पशु तस्कर का अस्पताल में चल रहा उपचार