कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
राष्ट्र के चरित्र निर्माण में शिक्षक बन्धुओं की होती है अहम भूमिका – सांसद।
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम एवं शिक्षकों हेतु टैबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास, आई0सी0 टी0 लैब के उद्घाटन कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के चयनित विशिष्ट 94 शिक्षकों को लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किए जाने संबंधी आयोजन का लाइव प्रसारण भी सभागार में प्रस्तुत किया गया। इस दौरान शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती जी के चित्र पर एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल, दुद्धी विधायक रामदुलार गौड एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा किया गया। इस मौके पर डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह द्वारा जनपद में संचालित निपुण भारत मिशन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बधाइयां दी गई ।साथ ही इस आयोजन में सांसद, विधायक (दुद्धी) एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलो द्वारा सोन श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से विजय लक्ष्मी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) दुद्धी, स्मिता (कस्तूरबा गांधी विद्यालय) घोरावल, पार्वती कुशवाहा (कस्तूरबा गांधी विद्यालय) चोपन, श्याम बिहारी मौर्य (सहायक अध्यापक) करमा, शक्ति प्रताप (सहायक अध्यापक) कोन, वर्षा रानी( प्रधानाध्यापिका) दुद्धी के साथ निरूशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर में विशिष्ट प्रदर्शन हेतु राजलक्ष्मी सिंह (ब्लॉक रॉबर्ट्सगंज), शाजमा (ब्लॉक रावटसगंज), कौशल जहांसिद्दीकी ( प्रधानाध्यापिका ) घोरावल, अंजू जैसवाल (प्रधानाध्यापिका) चोपन, अनामिका आंचल (सहायक अध्यापिका) रावटसगंज, राजकमल सहायक अध्यापक दुद्धी, शंभू नाथ (प्रधानाध्यापक ) म्योरपुर, कोमल साहू (सहायक अध्यापिका) रावटसगंज, रजनी प्रजापति (प्रधानाध्यापिका) चोपन सहित अन्य शिक्षक शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि शिक्षक समाज के सजग प्रहरी होते हैं, उनके माध्यम से ही अच्छे समाज की परिकल्पना की जा जाती है, राष्ट्र के चरित्र निर्माण में शिक्षक बन्धुओं की अहम भूमिका होती है, यदि व्यक्ति शिक्षित है, तो वह विकास के नये आयाम की तरफ अग्रसर होगा, उन्होंने कहा कि जनपद में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण का कार्य जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा है, जिन भी शिक्षक बन्धुओं को विद्यालय में जो भी समस्याएं हों, उसे लिखकर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत करायें, जिससे कि उसको दूर करते हुए विद्यालय का बेहतर तरीके से सौन्दर्यीकरण कराया जा सके। इस दौरान विधायक दुद्धी राम दुलार गौंड़ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य हो रहे हैं, जनपद में सोनभद्र में भी आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयो का सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है और बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, ड्रेस, पुस्तक, मोजा, जूता हेतु धनराशि उनके अभिभावक के खाते में सीधे हस्तान्तरित की जा रही है, जिससे कि बच्चों के पढ़ायी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, इनके माध्यम से ही बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है, जिससे वह विकास के पथ पर आगे बढ़ते हैं। इस आयोजन में विभिन्न ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारी गण, डीसी महोदयगण, व सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित जनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापन किया गया।