उचित रेट पर सामान और कुशल कारीगर की उपलब्धता हमारी असली पहचान।
चोपन/सोनभद्र। चोपन नगर स्थित रिलाइंस पेट्रोल टँकी के पास लक्ष्मी स्टील एंड एल्युमीनियम फेब्रिकेशन की दुकान की जबरदस्त ओपनिंग शुभ दिन मंगलवार को शुभ मुहूर्त में हुई। ओपनिंग में नगर के नेतागण व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मंत्रोच्चार के साथ पूजापाठ किया गया। जिसमें दुकानदार और परिवार के सभी सम्मिलित हुए। उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान आये लोगों ने दुकान के संबंध में दुकानदार से जानकारी ली। वही दुकान मालिक बंटी शर्मा ने बताया कि हमारे यहाँ स्टील गेट, छत की रेलिंग, सिड्डी रेलिंग, एल्युमिनियम डोर, खिड़की, दरवाजा व स्टील, एल्युमिनियम एवं प्लाई से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्य उचित रेट पर किये जाते है। नगर में ऐसे दुकान की मांग थी और मांग के हिसाब से हमने दुकान खोली है। जिले में बहुत से महंगे घर बनते है और स्टील एंड एल्युमीनियम फेब्रिकेशन का मिस्त्री न होने से या यूं कहें अच्छे मिस्त्री न मिलने से घर की शोभा अधूरी रह जाती थी। जिनके पास ज्यादा पैसा होता था वो बाहर से स्टील एंड एल्युमीनियम फेब्रिकेशन के मिस्त्री को बुला कर कार्य करा लेते थे। लेकिन हमारे यहाँ दुकान खोलने से मध्यम वर्ग का व्यक्ति भी सुनहरे घर के सपनों को पूरा कर सकता है। बंटी शर्मा ने बताया कि, वो खुद स्टील एंड एल्युमीनियम फेब्रिकेशन के मास्टर मिस्त्री है और वो अपने यहां के कारीगरों को नई नई डिज़ाइन सिखाकर ट्रेंड करते है। नगर व आसपास की जनता एक बार हमारे दुकान पर आये और हमे सेवा का मौका अवश्य दे हमारे तरफ से कोई भी किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। उचित रेट पर सामान और कुशल कारीगर की हमारे यहाँ उपलब्धता पूरे वर्ष रहेगी।