बैठक में छाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा
लिलासी/सोनभद्र
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे बिजली पानी और पशुओं में फैली बीमारी का मुद्दा छाया रहा।ब्लॉक प्रमुख ने शिक्षा और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बैठक में उपस्थित ना होने पर नाराजगी जताई और कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हर समस्या का समाधान होगा।उनके सम्मान को कोई ठेस नही पहुंचने दिया जाएगा जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने स्कूलों में शुद्ध पानी की समस्या उठाई और कहा की सभी स्कूलों के हैंडपंप के पानी की जांच होनी चाहिए।उन्होंने शिक्षा को सर्वोपरी बताते हुए आह्वान किया कि सभी बच्चों को स्कूल भेजे।
खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि बेलहत्थी के कई टोलो में लोग चुहाड़ का पानी पी रहे है उसमे केमिकल्स आ रहा है ऐसे में उस पानी को पीना बंद करे या उबाल कर ही पिए।बताया की फ्लोराइड और अन्य प्रदूषण युक्त पानी नुकसान दायक है।पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने कहा की नए कोटे की दुकानें समूह की महिलाओ को ही मिलेगा।उन्होंने राशन वितरण,राशन कार्ड बनवाने की विस्तार से जानकारी दी।पशु चिकित्सक राहुल राज ने पशुओं ने फैली बीमारी को लेकर जानकारी दी और पशु बीमा,टीकाकरण, एंबुलेस सेवापर चर्चा की।क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग मनमानी कर रहा है।और ऊर्जांचल में पशुओं के टीकाकरण के दौरान पैसा लेने का आरोप भी लगाया। मौके पर एडीओ पंचायत काशी ठाकुर, अरुण उपाध्याय,जिला पंचायत सदस्य जनक धारी,रामविचार,प्रेमचंद यादव,अशोक मौर्या राजेंद्र यादव,रामदयाल,बर्फी लाल,प्रदीप कुमार,जमुना यादव,बच्चा प्रजापति,राज पति विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।संचालन यशवंत गौतम ने किया।