सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जिलाधिकारी ने मौके पर करायी जाॅच,सामग्री आकलन हेतु विभागीय लैब को किया गया प्रेषित।
सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज पंजाब नैशनल बैंक से होते हुए पुसौली को जाने वाली निर्माणाधीन सी0सी0 रोड का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच हेतु मौके पर सड़क को खोदवाकर सी0सी0 रोड में प्रयोग की जाने वाली गिट्टी, मोरम, भस्सी आदि के प्रयोग का सीव एनालीसीस (sieve analysis ) सेट के माध्यम से मौके पर आकलन किया गया, निरीक्षण के दौरान सी0सी0 रोड में प्रयोग की गयी सामग्री के मानक के आकलन हेतु विभागीय लैब को भेजा गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सी0सी0 रोड की सामग्री के मानक के आकलन में कमी पायी जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी/ठेकेदार की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में हो रही सड़कों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, जिसके द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य में शिथिलता व लापरवाही पायी जाती है, तो सम्बन्धितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।