पत्रकार हित में कार्य करना रहेगा प्रमुखता -शांतनु विश्वास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिला अध्यक्ष सोनभद्र।
सोनभद्र। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोनभद्र के सदस्यों की बैठक सोनभद्र स्थित सर्किट हाउस में संम्पन्न हुई। जिसमें इस वर्ष नए अध्यक्ष पद का चुनाव होना तय था। चुनाव को लेकर मुख्य रूप से सुभाष पांडे व आंशुमान पांडे जी दो पत्रकारों ने पर्चा खरीदा किंतु सामूहिक रूप से समस्त सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों में से ही किसी एक को अध्यक्ष पद की कमान दे दी जाए जिससे शांतनु विश्वास जी का नाम सर्वप्रथम घोषित कर शांतनु विश्वास जी को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। इस बात का समर्थन करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुभाष पांडे जी ने अपना पर्चा वापस कर लिया और नए अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ पत्रकार शांतनु विश्वास जी को अपना समर्थन दे दिया। परिणाम स्वरूप वरिष्ठ पत्रकार शांतनु विश्वास जी को इस वर्ष का अध्यक्ष चुन लिया गया जिनका वरिष्ठ पत्रकार विधु शेखर मिश्रा जी संतोष सोनी, रंगेश व अन्य पत्रकार साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया संगठन में वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा युवा पत्रकारों को व मुख्यालय से दूर रहने वाले साथियों को प्रमुखता से जगह दिया जाएगा साथ ही साथ एक वर्ष कार्य पूरा होने के उपरांत संगठन के साथी अध्यक्ष के कार्यों से यदि संतुष्ट नहीं होते हैं तो अगला चुनाव कर नए अध्यक्ष को चुन लिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार विधु शेखर मिश्रा, संतोष सोनी, रंगेश सिंह, संतोष मिश्रा, प्रवीण पटेल, प्रवीण विश्वकर्मा,मुकेश, अनुज जायसवाल, पंकज कुमार, प्रभात कुमार, मनोज सिंह राणा, जितेंद्र गुप्ता, राजन चौबे, अंशुमान पांडे, प्रमोद कुमार समेत अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।