सोनभद्र। के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास आधा दर्जन दबंग युवकों ने रोडवेज बस को रोककर पत्थरबाजी शुरु कर दिया। जिससे घबराए सभी यात्री बस से उतर गए इस दौरान दबंगो ने अपने आप को विधायक का आदमी बताते हुए ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट करते हुए कंडक्टर से पैसों से भरा हुआ बैग छीनने की भी कोशिश की। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तत्काल मौके पर पहुंची सदर पुलिस को देखते ही कुछ दबंग युवक मौके से फरार हो गए। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज सोनभद्र डिपो की बस वाराणसी से चलकर सिंगरौली जा रही थी। जैसे ही बढौली चौराहा पार करते हुए लोढ़ी टोल की तरफ बड़ी तभी एक बाइक पर सवार युवकों ने बस से पास मांगा जगह कम होने की वजह से रोडवेज बस ड्राइवर ने पास देने में देरी की जिससे नाराज लगभग आधा दर्जन दबंग युवकों के द्वारा लोढ़ी टोल प्लाजा के पास बस को रोक कर बस पर पथराव करने लगे। जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने दबंग युवकों से पथराव न करने की गुहार लगाई । इसके बाद भी दबंग युवा बस ड्राइवर वह कंडक्टर से गाली गलौज करते हुए कंडक्टर से पैसों से भरा हुआ बैग छीनने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान किसी ने स्थानी पुलिस को सूचना दे दी वही राबर्ट्सगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची इसके बाद कुछ दबंग युवक मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों युवकों को अपने साथ कोतवाली लेकर गई और उनसे पूछताछ की कर रही है। वही इस मामले में बस चालक चंदन ने बताया रोडवेज़ बस वाराणासी से सिंगरौली जा रही थी तभी बरौली चौराहे पर एक बाइक पर सवार युवकों ने पास लेने की कोशिश की पर जगह कम होने की वजह से ड्राइवर द्वारा जल्द पास नहीं दिया जा सका जिससे नाराज इन युगों द्वारा लोधी टोल प्लाजा के पास बस को रोक कर पथराव शुरू कर दिया। दबंग युवको ने यात्रियो को भी धमाकाया दबंग युवको ने बस फूंकने की भी धमकी दिया। यात्रियों ने दबंग युवको को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दबंग युवको ने अपने आप को भाजपा के एक विधायक का आदमी बताया । रोडवेज चालक ने बताया कि विधायक के कार्यालय से फोन कर बनाया जा रहा दबाव।
कौन है पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों का मददगार? गुत्थी सुलझाने में जुटी NIA और ATS
पीलीभीत. बीते सोमवार पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आंतकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए थे. मुठभेड़ में ढेर हुए...