संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में में “एन्टी रोमियो/मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 31.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रक्षा बन्धन त्यौहार पर खरीददारी करने निकली/आने-जाने वाली बालिकाओं पर अभद्र/अश्लील शब्दों का प्रयोग कर छींटाकसी करते हुये गलत इशारे करने वाले 02 अभियुक्तगण 1.आशीष सोनकर पुत्र सुक्खू सोनकर, निवासी कम्हारी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष, 2.संतोष पासवान पुत्र दसई पासवान, निवासी मानपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त के संबंध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-513/2023 धारा 294 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
- आशीष सोनकर पुत्र सुक्खू सोनकर, निवासी कम्हारी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष ।
- संतोष पासवान पुत्र दसई पासवान, निवासी मानपुर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- का0 राहुल कुमार चौकी कस्बा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
- म0का0 दीक्षा पाण्डेय, चौकी कस्बा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।